ग्रीन टी से मोटापा कैसे कम करें, और सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने के फायदे अगर आपके मन में यह सवाल है तो यहाँ पढ़ें वेट लॉस के लिए ग्रीन टी कैसे पियें। साथ ही जानिए क्या है इसके फायदे और नुकसान।
ग्रीन टी से मोटापा कैसे कम करें
ग्रीन टी पीने से बहुत से स्वास्थ्य में लाभ हो सकते हैं, इसलिए लोगों का झुकवा ग्रीन टी की तरफ बढ़ता जा रहा है। , जब-जब वजन कम करने की बात आती है, तो ग्रीन टी लेने की सलाह दी जाती है और यह असरदार भी है ।

तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने इस पोस्ट में ग्रीन टी से मोटापा कैसे कम करें इसकी जानकारी दी है। और से ग्रीन टी से वजन कम करने के बारे में और बेस्ट ग्रीन टी फोर वेट लॉस जानने के लिए पूरा इस पोस्ट को पढ़ें।
- विषय सूची:
- ग्रीन टी
- ग्रीन टी के फायदे
- सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने के फायदे
- ग्रीन टी बनाने की विधि
- ग्रीन टी से मोटापा कैसे कम करें
- ग्रीन टी कितने दिन पीना चाहिए
- सबसे बेस्ट ग्रीन टी
- ग्रीन टी में नींबू डालकर पीने के फायदे
हरी चाय ( ग्रीन टी) यह एक प्रकार की चाय होती है, जो की कैमेलिया साइनेन्सिस नामक पौधे की पत्तियों से बनायी जाती है। ग्रीन टि बनाने की प्रक्रिया में ऑक्सीकरण न्यूनतम होता है। इसका उद्या चीन में हुआ था और आगे चलकर एशिया में जापान से मध्य-पूर्व की कई संस्कृतियों से संबंधित रही। इसके सेवन के काफी लाभ होते हैं।[1] प्रतिदिन कम से कम आठ कप ग्रीन टी हृदय रोग होने की संभावनाओं को कम करने व कोलेस्ट्राल को कम करने के साथ ही शरीर के वजन को भी नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होती है।[कृपया उद्धरण जोड़ें] प्रायः लोग ग्रीन टी के बारे में जानते हैं लेकिन इसकी उचित मात्र न ले पाने की वजह से उन्हें उनका पूरा लाभ नहीं मिल पाता है।
हरी चाय का फ्लेवर ताज़गी से भरपूर और हल्का होता है तथा स्वाद सामान्य चाय से अलग होता है। इसकी कुछ किस्में हल्की मिठास लिए होती है, जिसे पसंद के अनुसार दूध और शक्कर के साथ बनाया जा सकता है।[2] ग्रीन टी बनाने के लिए एक प्याले में २-४ ग्राम चाय पड़ती है। पानी को पूरी तरह उबलने के बाद २-३ मिनट के लिए छोड़ देते हैं। प्याले में रखी चाय पर गर्म पानी डालकर फिर तीन मिनट छोड़ दें। इसे कुछ देर और ठंडा होने पर सेवन करते हैं। विभिन्न ब्रांड के अनुसार एक दिन में दो से तीन कप ग्रीन टी लाभदायक होती है। इसका अर्थ है कि एक दिन में ३००-४०० मिलीग्राम ग्रीन टी पर्याप्त होती है। अब तक ग्रीन टी का सिर्फ एक ही नुकसान ज्ञात हुआ है, अनिद्रा यानी नींद कम आने की बीमारी।[2] इसका कारण चाय में उपस्थित कैफीन है। हालाँकि इसमें कॉफी के मुकाबले कम कैफीन होता है।
2.ग्रीन टी के फायदे
1. डायबिटीज के मरीजों के लिए
2. वजन कम करने में हेल्प करता है
3. कोलेस्ट्रॉल कम करत है
4. हाई ब्लड प्रेशर के लिए बहुत अच्छा
5. एंटी एजिंग के लिए फ़ायद मंदा है
सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने के फायदे : What are the benefits of drinking green tea
ग्रीन टी बनाने की विधि
आवश्यक सामग्री
- green tea 1 छोटा चम्मच
- शहद 1 चम्मच se
- पानी 2 कप le
ग्रीन टी से मोटापा कैसे कम करें
ग्रीन टी में मौजूद फायदेमंद पोषक तत्वों को बरकरार रखने के लिए इसे सही तरीके से पीना बहुत जरूरी है। तो पोषक तत्वों को बरकरार रखने के लिए इसे बनाने का तरीका काफी मायने रखता है। तो आइये जानते हैं वजन कम करने के लिए ग्रीन टी बनाने का तरीका:
- लगभग 1 से 2 छोटा कप (250-500 मिली) पानी उबाल लें।
- इस उबले पानी को एक कप में डालें।
- पानी में एक बड़ा चम्मच (2 ग्राम) ग्रीन टी की पत्तियां या एक ग्रीन टी बैग डाल दें।
- पत्तियों या टी बैग को 3 से 4 मिनट के लिए डूबा रहने दें, फिर चाय की पत्तियों को निकालने के लिए उसे छान लें।
- अगर ग्रीन टी बैग का उपयोग कर रहे हैं तो ग्रीन टी बैग को कप से निकाल दें।
- आप अपनी पसंद के अनुसार ग्रीन टी में नींबू, अदरक, पुदीना, भी डालकर पी सकते हैं।
नोट: रिजल्ट देखने के लिए इस ग्रीन टी में किसी भी प्रकार की चीनी या मिठास न मिलाएं।
ग्रीन टी कितने दिन पीना चाहिए
तोंद अंदर करने के लिए किस वक्त पीनी चाहिए ग्रीन टी Catechin वही कंपाउंड होता है, जो की वजन कम करने में मदद करता है. यदि आप 20 दिन के अंदर बेली फैट में फर्क देखना चाहते हैं, तो आप रोजाना 4 कप ग्रीन टी पीएं. लेकिन, और इसके साथ आपको अनहेल्दी फूड्स का सेवन बिल्कुल बंद करना पडे़गा और साथ में एक्सरसाइज भी करनी होगी. वेट लॉस के लिए ग्रीन टी की इस मात्रा के बारे में Maryland Medical Centre की एक रिपोर्ट में बताया गया है.
सबसे बेस्ट ग्रीन टी
लिप्टन ग्रीन टी - Lipton Green Tea
>> Amazon से खरीदें <<
ग्रीन टी में नींबू डालकर पीने के फायदे
ग्रीन टी और नींबू के क्या हैं फायदे?
कोलेस्ट्रॉल रहे सही: ऐसा माना जाता है कि ग्रीन टी शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल को मेंटेन रखने में मदद करती है. ऐसे में अगर इसमें लेमन जूस भी मिला दिया जाए तो यह और भी फायदेमंद है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि नींबू बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है.
स्किन के लिए वरदान: नींबू और ग्रीन टी का कॉम्बिनेशन स्किन के लिए भी अच्छा है. इनमें मौजूद मिनरल्स ग्लोइंग स्किन पाने, झुर्रियों को दूर करने और बालों के स्वास्थ्य को सही रखने में भी लाभदायक है.
Rate This Article
Thanks for reading: The Secret of Successful ग्रीन टी से मोटापा कैसे कम करें : सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने के फायदे, Stay tune to get latest Blogging Tips.